Oct 10 2025 / 8:56 AM

गोपी बिरला मेमोरियल स्कूल को महाराष्ट्र स्कूल मेरिट अवॉर्ड्स 2025-26 का मिला सम्मान

मुंबई। गोपी बिरला मेमोरियल स्कूल (GBMS) को एजुकेशन टुडे द्वारा आयोजित महाराष्ट्र स्कूल मेरिट अवॉर्ड्स 2025-26 में सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम 12 सितंबर 2025 को हुआ।

स्कूल को मुंबई में चौथा स्थान, महाराष्ट्र में बारहवाँ स्थान, और महाराष्ट्र के शीर्ष 20 सीबीएसई स्कूलों में जगह मिली है। यह सफलता स्कूल की अच्छी पढ़ाई, मूल्यों पर आधारित शिक्षा और विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास की पहचान है।

अपनी खुशी व्यक्त करते हुए स्कूल के प्रतिनिधि ने कहा, “यह सम्मान हमारे लिए गर्व का पल है। इसमें शिक्षकों की मेहनत, विद्यार्थियों की जिज्ञासा, प्रबंधन का मार्गदर्शन और अभिभावकों का सहयोग शामिल है। हमने मिलकर ऐसा माहौल बनाया है जहाँ पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का सम्पूर्ण विकास होता है। यह उपलब्धि हमें और मेहनत करने और बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करने की प्रेरणा देती है।”

यह पुरस्कार जीबीएमएस को आगे भी नई सोच, प्रगति और उत्कृष्ट शिक्षा की दिशा में बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित करता है।

Share With

मध्यप्रदेश