Oct 10 2025 / 8:54 AM

अहिल्याश्रम क्रमांक-2 में महाआरती और 3000 कन्याओं का पूजन व भोजन प्रसादी वितरण

इन्दौर। शासकीय सांदीपनि अहिल्याश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 में सोमवार को दुर्गा उत्सव मनाया गया। प्राचार्य श्री दीपक हलवे ने बताया कि सभी छात्राएं हर्षोउल्लास के साथ गरबा की परंपरागत रंग बिरंगी ड्रेस पहनकर आज स्कूल पहुँची। स्टाफ की तरफ से मां दुर्गा की आरती कर तीन हजार छात्राओं का पूजन कर भोजन प्रसादी कराई गई तथा उपहार वितरित किये गए। कार्यक्रम का संयोजन सुषमा राठौर और धीरेंद्र शुक्ला ने किया।

Share With

मध्यप्रदेश